ताजा खबरनीमकाथाना

छात्र संगठन एसएफआई ने तीन सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी नगर पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, कस्बे की नगर पालिका ईओ को एसएफआई छात्र संगठन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि कस्बे में कई दिनों से लाइट व्यवस्था चौपट हो रही है। साथ ही सफाई व्यवस्था के मामले में नगर पालिका पिछड़ी हुई है साथ ही हाल ही में बनाया गया शाकंभरी रोड पर गौरव पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण नहीं होने के कारण सड़क किनारे निवास करने वाले लोगों को बरसात का पानी निकासी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कस्बे में जगह-जगह नालियां अवरुद्ध होने के कारण बारिश होने के उपरांत लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है। यह समस्या नगर पालिका क्षेत्र में कई वर्षों से है, कस्बे के अलग-अलग संगठनों द्वारा कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर नगर पालीका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कस्बे की तीन बड़ी समस्याओं को लेकर एसएफआई संगठन ने नगर पालिका ईओ वर्षा चौधरी को ज्ञापन दिया। पालिका ईओ ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदीप सैनी, कैलाश सुईवाल, शिवा, आकाश, भरत, रचना, समीर, अंकित, नीलम, प्रियंका, कमलेश सहित संघठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button