परिवहन विभाग से बचने के लिए स्कूली बच्चों से भरे वाहन को दौड़ाया उल्टा
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बीदासर कस्बे में अवैध वाहन में स्कूली बच्चों को बैठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वाहन चालक परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए वाहन को रिवर्स गेयर में दौड़ा रहा है। मामले के अनुसार गत दिनों तारानगर में स्कूली बच्चों से भरी कैम्पर पलटने के बाद इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए जिलेभर सहित प्रदेश में बाल वाहनियों की जांच की जा रही है तथा अवैध वाहनों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बीदासर में एक वाहन स्कूली बच्चों को बैठाकर जा रहा था। जैसे ही उक्त वाहन मुख्य सड़क पर पहुंचा, तो परिवहन विभाग की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। चालक ने वाहन को रिवर्स गेयर में उल्टा दौड़ा दिया। गनीमत यह रही कि उक्त घटना में कोई हादसा नहीं हुआ। परिवहन विभाग की नजर भी उक्त वाहन पर चली गई तथा वाहन का पीछा कर चालक को रोक लिया। उक्त घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उक्त वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट