झुन्झुनू, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल गणपति नगर झुन्झुनू में आज बैसाखी पर्व पर फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 2 से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीशन में भाग लेकर रंग बिरंगे पंजाबी पौशाक धारण कर एक सच्चें पंजाबी को दर्शाया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीशन में कक्षा 1 से 5 तक के ग्रुप में डिवा चौधरी प्रथम, लक्षिता द्वितीय एवं गौरांश तृतीय रहे। कक्षा 6 से 8 तक के ग्रुप में याशिका प्रथम, तनिष्का द्वितिय एवं खुशी तृतीय स्थान पर रही। विद्यार्थियों ने पंजाबी सभ्यता व संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए ‘पंज-प्यारे‘ के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था सचिव इजी. पीयूष ढूकिया ने विद्यार्थियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। संस्था प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने विद्यार्थियों को बताया कि बैसाखी पर अनाज की पूजा की जाती है और फसलघर आने की खुशी में भगवान और प्रकृति का धन्यवाद दिया जाता है। कार्यक्रम में अनिता व्याख्याता व मंगलाराम जांगीड़ निर्णायक थे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।