बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में नीट एवं जेईई एडवांस में चयनित होने पर तीन होनहार विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अर्जुन दास जी महाराज संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं स्कूल के स्टाफ ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया l स्कूल की छात्रा ज्योति ने जेईई एडवांस में 8239 ऑल इंडिया रैंक हासिल की तथा नीट एग्जाम में छात्रा रीना कुमारी 656/720 अंक प्राप्त कर 5312 वीं ऑल इंडिया रैंक पर रही तथा छात्र पंकज जांगिड़ 655/720 अंक प्राप्त कर 5931 वी ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की l कक्षा दसवीं की छात्रा संगीता का भी पॉइंट 6% अंक बढ़ने पर अभिनंदन किया गया कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में संगीता के 92% अंक थे रिवैल्युएशन में पॉइंट 6 प्रतिशत अंक बढ़ने कुल 92. 6 प्रतिशत अंक हो गए जो विद्यालय एवं छात्रा के लिए गौरव का विषय रहा l कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को रेली के माध्यम से उनके घर तक छोड़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर दूसरा जी महाराज तथा संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी एवं उपस्थित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा l