ताजा खबरसीकर

राजस्व अर्जन के लिए अवकाश में भी खुलेंगे उप पंजीयक कार्यालय

सीकर, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भागीरथ साख ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मुख्यालय अजमेर के आदेशों के अनुसार 25 मार्च 2024 के अलावा राजकीय अवकाश में भी सभी उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलेक्टर (मुद्रांक), समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्व के वार्षिक लक्ष्यों की शत—प्रतिशत प्राप्ति एवं एमनेस्टी योजना के प्रचार—प्रसार के लिए जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी एवं उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सीकर-वृत्त द्वारा शुक्रवार को सीकर वृत्त के अधीनस्थ पूर्णकालिक उप पंजीयकों, पदेन उप पंजीयकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व के वार्षिक लक्ष्यों की शत—प्रतिशत प्राप्ति एवं एमनेस्टी योजना के प्रचार—प्रसार एवं बकाया वसूली के लिए बकाया स्टाम्प ड्यूटी के प्रकरणों में वसूली किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button