निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के दिये निर्देश
सीकर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिये सीकर जिले के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक एस देवराजन ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।बैठक में व्यय पर्यवेक्षक राजन ने पुलिस, आबकारी, आयकर, लीड बैंक, एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों के संचालन वाली राशि के आवागमन तथा बैंक खातो में होने वाले संदिग्ध लेन-देन पर कडी नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय पर्यवक्षेक को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए छाया रजिस्टर को सुप्रबंधित रखा जाये एवं मुफ्त सामग्री वितरण न हों इस के लिए कड़ी नज़र रखी जाये। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सहायकों को नियमों एवं शर्तों के बारे में भली प्रकार से अवगत करायें ताकि कोई भी व्यवधान न हो। बैठक में निर्वाचन व्यय से संबंधित वैधानिक प्रावधानों, अवैधानिक व्यय, निर्वाचन व्यय के प्रकार, लेखों के निरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा के प्रावधानों आदि के बारे में चर्चा की गई। साथ ही व्यय टीमों के अधिकारियों के रजिस्टर, प्रपत्रों, खर्चों के हिसाब किताब रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने व्यय पर्यवेक्षक को जिले में चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संपादन के लिए गठित सभी दलों के बारे में जानकारी देते हुए अब तक की गई कार्यवाही के बारें में बताया। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कानून व्यवस्था तथा निगरानी दलों के द्वारा संपादित गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था के लिए गठित दलों तथा निगरानी दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीएम सिटी हेमराज परिडवाल ने जिले में प्रशासन द्वारा अब तक किए गए सीजर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने अब तक 338 लाख रुपए का सीजर किया है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर रणजीत सिंह सहित सभी एआरओ, विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।