चुरूताजा खबर

राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने में कार्मिकों और युवाओं के सुझाव अहम – अनिल

राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की पहल ‘‘राजस्थान मिशन- 2030‘‘ को लेकर राज्य सरकार के कार्मिकों की गहन परामर्श कार्यशाला आयोजित,

एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, तहसीलदार राजेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक रहे मौजूद

चूरू, चूरू एसडीएम अनिल कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच ‘‘प्रगति की गति 10 गुना‘‘ के साथ वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कार्मिकों एवं युवाओं के सुझाव अहम हैं। कार्मिकों के सुझाव सभी स्तरों पर उपयोगिता और प्रासंगिकता रखते हैं। एसडीएम अनिल सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला परिषद सभागार में राजस्थान मिशन-2030 को लेकर आयोजित राज्य कार्मिकों एवं युवाओं की चूरू जिला एवं ब्लॉक स्तरीय परामर्श कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कार्मिक विभागों के सभी कार्यकलापों और सरंचनाओं से करीब से जुड़े रहते हैं। उनके सुझावों के आधार पर प्रभावी रूपरेखा तैयार की जा सकती है। इसलिए सभी विभाग अपने कार्मिकों के सुझाव भिजवाएं। सहायक निदेशक जसम्पर्क कुमार अजय ने कहा कि कार्मिक अपनी बात रखें। राज्य सरकार ने प्रशासनिक और सामाजिक ढ़ांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए एक मंच तैयार किया है। सभी विभाग के कार्मिक और जनता अपने सुझाव राजस्थान मिशन 2030 के इस मंच पर रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य को संबल जनता और कार्मिकों के सहयोग से मिलता है। इसलिए जनता और सभी विभागों के कार्मिक राज्य सरकार के पोर्टल पर भी अपने सुझाव देकर राज्य सरकार की इस विशेष पहल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार, बीसीएमओ जगदीश सिंह भाटी, एपीआरओ मनीष कुमार, ओएस प्रवीण कुल्हरि, निजी सहायक सुरेश कुमार, राजीव सिंह राठौड़, ओमप्रकाश प्रजापत, डॉ अशोक कुमार चौधरी, इन्दुबाला, कमला देवी, संतोष महला, शारदा देवी, कमला तंवर, सायरा बानो, मंजू स्वामी, बाला बाई, सुमन शर्मा, शोभा पारीक, शीतल बत्रा, भारती शर्मा, सुनीता मीणा, लोकेश, डॉ मुख्तार अली, डॉ इमरान खान, मोहनलाल तंवर, सत्यवीर सिंह भाकर, ममता, अमृता शर्मा, संदीप कुमार भाकर, रोहिताश गोदारा, डॉ सुभाष, डॉ पवन जांगिड़, पुष्प चौधरी, दयाराम पूनियां, डॉ पूजा रोहेला, राजवीर सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल, डॉ शशांक चौधरी, ममता शर्मा, सत्यपाल सिंह, सीपी सिंह, सुनिल मेहरा, शकुंतला, कविता पूनियां, आदित्य सिंह राठौड़, जससिंह खीचड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button