स्थानीय श्री देवसागर सिंघी जैन मंदिर के पीछे की तरफ स्थित ट्रस्ट की दुकानों पर बने छज्जे का एक हिस्सा गुरूवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे गिर जाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। दुकानदारों ने बताया कि हादसे के वक्त केवल एक ही दुकान चौधरी क्लॉथ स्टोर छज्जे के नीचे खुली थी और एक व्यक्ति दुकान के अंदर था। वहीं जब छज्जा गिरने लगा तो छज्जे के नीचे एक व्यक्ति खड़ा था, जिसको लोगों ने हल्ला करके भगाया और पीछे से छज्जा गिर गया और व्यक्ति बाल-बाल बच गया। दूसरी ओर मामले को लेकर व्यापारीगण नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी के पास पहुंचे और छज्जे को तुड़वाने की मांग की। जिस पर आयुक्त ने व्यापारियों को कहा कि आप लोग ट्रस्ट को किराया देते हो, इसलिए ट्रस्ट की जिम्मेदारी है कि वो इसकी व्यवस्था करे। जिस पर व्यापारीगण देवसागर सिंघी जैन मंदिर ट्रस्ट के मैनेजर प्रकाश गौड़ के पास पहुंचे। जिन्होंने व्यापारियों को छज्जा तुड़वाकर पुन: निर्माण करवाने के लिए सहमति प्रदान की। हालांकि दुकानदारों को नुकसान हुआ है और ऊपर के माले पर स्थित दुकानों में जाने का रास्ता भी बंद हो गया है, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी को गंभीर चोट आई।