अपराधचुरूताजा खबर

सुजानगढ़ में सुनार की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ़

शहर के अगुणा बाजार स्थित एक स्वर्णकार की दुकान में सोमवार रात्रि को चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं रात में चोर जब चोरी कर रहे थे, तभी पुलिस के गश्त आने के कारण चोर मौके से फरार हो गये और बड़ी वारदात होने से बच गई। दुकानदार संदीप कुमार पुत्र रामगोपाल सोनी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि मेरी बगडिय़ा मंदिर के पास दुकान है, जिसमें सुनारी का काम करता हूं। सोमवार रात्रि को करीब 8 बजे मैं अपनी दुकान के ताला लगाकर घर चला गया। अलसुबह करीब चार बजे मेरे पास पुलिस का फोन आया कि अपनी दुकान पर पहुंचो। तब मैं दुकान पर आया और देखा कि मेरी दुकान के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। संदीप ने पुलिस को बताया है कि मेरी दुकान में से सोने के कांटे-बाली, खुदरा करीब 20-21 ग्राम का सामान, चांदी का चाबीकड़ा, पिन, खुदरा करीब चार-पांच सौ ग्राम सामान गायब मिला, जबकि गल्ले में रखे करीब पांच हजार रूपये भी नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button