हल्ला बोल के तहत जनता के लिए जल आंदोलन में दिखाई ताकत
भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर पेयजल समस्या के लिया किया आंदोलन
झुंझुनू, सुल्ताना कस्बे में पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे सुलतानावासियो की पीड़ा को राहत पहुँचाते हुए आज भाजपा नेता बबलू चौधरी ने स्थानीय वासियों के साथ धरना विरोध प्रदर्शन जलदाय विभाग के सामने किया। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही…..बड़ी संख्या में जनसमूह की मौजूदगी में भाजपा नेता बबलू चौधरी और अन्य वक्ताओं ने प्रसाशन और जलदाय विभाग को इस युग मे पानी की समस्या को विकराल बनाने पर आड़े हाथों लिया। बबलू चौधरी ने कहा कि जब गांव वालों ने कहा बबलू भाई सभी को अवगत करा दिया । कंही सुनवाई नही हो रही है। बेहद परेशान हो गए है पानी हेतु। पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है। तब मैंने तत्काल जिला कलेक्टर को कहा साहब जंहा पानी की सुगमता है वँहा जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आमजन त्रस्त है। सहन कैसे करेगा इंसान। समस्याओं का तत्काल समाधान नही होगा तब तक हम जलदाय विभाग से नही जाएंगे। साथ ही जितनी देर मामला खिंचा जाएगा तो उसके लिए प्रसाशन अपनी खैर मनाए। मौके पर मौजूद महिलाओं ने विरोध स्वरूप खाली घड़े फोड़कर अपनी नाराज़गी दर्ज करवाई। बाद में एसडीएम सहित जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से जलदाय विभाग में वार्ता के दौर में सभी बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमे तत्काल से सप्ताह भर में समस्याओं के निधान की सहमति बनने पर धरना समाप्त हुआ। यदपि काम धरातल पर नही होता तब हालात बिगड़ने पर प्रसाशन जिम्मेदार होगा। एसडीएम ने सभी बिंदुओं पर सहमति होना जनता के मध्य आकर बताई। निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमे सुलतानावासियो ग्रामीणों के प्रत्येक वार्ड वाइज पानी भिजवाने,पेयजल समस्या आपूर्ति में तमाम तकनीकी कमियां दुरुस्थ करने , कुएं चलाने वाले कर्मचारी डेलीवेजेज पर व्यवस्थित कर निर्धारित रूप से संचालित करें, प्रत्येक कुओ पर अलग अलग लाइनों में वॉल लगाकर एक साथ की बजाय भिन्न भिन्न तय समय पर खोला जाए, गोशाला के आगे जोड़ियां रॉड पर काली मंदिर स्थित बस्ती एक लाइन डालकर गोपा बस्ती,वाल्मीकि बस्ती,राइका बस्ती में पीने का पानी पहुँचाया जा सके,नवीन स्कूल कपिल सोनी नजदीक रोड़ पर क्रॉस निकलवाकर पाइप लाइन प्रारम्भ की जाए, वार्ड 19 की समस्या हेतु फकरु की दुकान से मुबारिक के घर तक ब्लाक के स्थान पर 5 इंची की पाइप लाइन डाली जाए,सैनिक कॉलोनी में पाइप लाइन आगे जोड़कर समस्या का निवारण किया जाए, मदरसा से लेकर किशोरपुरा रोड़ तक 300 मीटर नई पाइप डालकर कनेक्शन जोड़कर समस्या का निधान, वार्ड 20 के पाइप लाइन में ब्लाक को हटाया जाए,अधिकारी फोन रिसीव करें अन्यथा रिटर्न करके जिम्मेदारी वाला प्रत्युत्तर देवे,ऑफिस के ताला वाली परम्परा खत्म करें, जिन वार्डो में पानी की समस्या हो रही है वँहा तत्काल से टैंकर सप्लाई ,वार्ड 18 जब्बार लुहार के घर के सामने वाला कुआं चालु करवाये,भगत सिंह स्कूल के पास ड्राई कुआ को प्रारम्भ करवाने ,कुआं न चार चिड़ावा रोड़ बालाजी मंदिर के पास मामराज जी घर नज़दीक नया कुआ बनाने हेतु की सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें समय तय कर अधिकांश समस्या तत्काल से दो से सात दिन के भीतर समाधान करने का विश्वास एसडीएम और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जताया। समस्याओं के बिंदुवार पॉइंट भी सलंग्न है। धरने के समाप्ति पर सभी ने बबलू चौधरी के प्रयासों को धन्यवाद दिया।जल के लिए जनता आंदोलन में शामिल हुए सभी आगुन्तको का बबलू चोधरी ने धन्यवाद दिया। कहा हम सब एकजूट होकर इसी तरीके से जनमस्याओ के समाधान तक पहुचेंगे। आज के धरने में सुल्ताना सरपंच घीसाराम, चनाना सरपंच चरण सिंह धींवा,गोवला पूर्व सरपंच महिपाल ,भड़ोन्दा सरपंच कृष्ण कुमार ,सुल्ताना पंचायत समिति प्रतिनिधि लख्मीचंद ,पंचायत समिति सदस्य डॉ सुनील भड़ोन्दा खुर्द, ,मण्डल अध्य्क्ष बलजीत शर्मा,सुनील लाम्बा, बजरंग सिह,सुमेर सिह,कुलदीप सिंह,प्यारेलाल ,आशु सिह, गोविंद सिंह,बंशीधर, गिरिजा शंकर महाजन, गजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन और महिलाये मौजूद रहे।