चुरूताजा खबरराजनीति

धारा 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय सब्जी मंडी के पास सोमवार को पूर्व पार्षद अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया, जिसमें 5 अगस्त 2019 का मोदी सरकार का फैसला यथावत बना रहेगा । पूर्व पार्षद अरविंद इंदौरिया ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कहा कि धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाकर कश्मीर को भारत माता का मुकुटमणि बनाया है । आज हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करते हैं, आज पूरा भारतवर्ष कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकता के सूत्र में बंध गया है ।वरिष्ठ नेता पूनमचंद बेद व पार्षद रामकिशन माटोलिया ने बताया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व शांति और प्रगति हुई है, आज वहां पर शांति के कारण पर्यटन की विपुल संभावनाएं हैं ।इस सुप्रीम फैसले पर मोहन लाल बबेरवाल, भरत सैनी, रमेश कुमार पारीक, मनोज हारित, राजकुमार सोनी, हनुमान बारवाल, प्रकाश चंद्र पारीक, बंशीधर स्वामी, मदन सिंह शेखावत, संतोष महर्षी, रामस्वरूप भार्गव, संजय सैनी, राजकूमार जांगिड़, नथमल सैनी, सीताराम महर्षी, दल्लू सिंह लूंछ, नेमीचंद हारीत, नारायण दायमा, शंकर स्वामी, पवन फूलभाटी, प्रभात बील, रामोतार रक्षक, ओमप्रकाश गाडगिल, परमेश्वरलाल प्रजापत, शंकर लाल कम्मा, संतोष कुमार जोशी, अनुप पिपलवा, राजीव मंगलहारा ने खुशी जताई ।

Related Articles

Back to top button