नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं के निर्देशन पर शुक्रवार को कस्बे में महिला युवा मंडल की तरफ से पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन इंद्राज सिंह थे, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रामसिंह चेतीवाल थे। सम्बोधन के दौरान उन्होनें युवाओं को समाजिक व राष्ट्रहित के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। इस दौरान युवाओं को स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सहित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कस्बे के युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया।