चुरूताजा खबरशिक्षा

चुरू में राजस्थान दिवस पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजस्थान दिवस  30 मार्च  के अवसर पर 26 से 30 मार्च तक जिला मुख्यालय पर भक्ति संगीत, राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी सहित विविध रौचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 मार्च को प्रातः 7 बजे इन्द्रमणी पार्क से पुलिस लाईन मैदान तक मैराथन दौड़, 28 मार्च को सायंकाल हनुमान सेवा समिति संस्थान सालासर, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, सरदारशहर व श्री राम मंदिर चूरू में भक्ति संगीत के भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में 30 मार्च को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र चूरू में राजस्थान विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सायं 7.30 बजे आदर्श विद्या मंदिर हाॅल चूरू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 29 व 30 मार्च को सरकारी भवनों, सर्किल एवं स्मारकों की सजावट की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button