सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] कई माह से नगर पालिका की साधारण सभा बैठक नहीं बुलाए जाने को लेकर 11 मई को 15 पार्षदों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल को सौंपा था और बैठक बुलाए जाने की मांग रखी थी ज्ञापन पर ध्यान नहीं देने और बैठक नहीं बुलाई जाने की बात को लेकर पार्षद योगेश सोनी व अंजनी कटारिया ने नगर पालिका अधिनियम 51/ 3 का हवाला देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द साधारण सभा बैठक बुलाए जाने की मांग की है।