झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बुहाना में चयनित प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

बुहाना उपखंड   स्थित नौबल कोचिंग सेंटर में  सम्मान समारोह आयोजित किया गया नवीन चैधरी ने बताया कि जारी हुए आर्मी परीक्षा परिणाम में तीन अभ्यर्थियों प्रदीप तंवर, अमित नेहरा और अनिल नेहरा का चयन क्लर्क पद पर हुआ है। वही एसएसबी के जारी परिणाम में दो अभ्यर्थी मंजीत और रामनिवास का चयन हुआ है। प्रतिभा सम्मान समारोह में साइकोलॉजी गुरु विजय जोशी, नोबल छात्रावास अधीक्षक बलवंत डांगी, रिजनिंग व गणित विशेषज्ञ रणधीर चितोसिया ,नोबल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज विजय सिंह यादव, संस्कृत विशेषज्ञ महेंद्र आचार्य, राजनीति विज्ञान विशेषज्ञ रमेश कुमार, अकाउंटेंट सुनील कुमार, रामवीर नेहरा, फिजिकल कोच अशोक नेहरा ने युवाओ का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। इससे पहले स्वागत भाषण में कोचिंग के शैक्षिक निदेषक विजय जोषी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा की नोबल कोचिंग लगातार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर नव चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित कर रही है। नव चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित करके संस्थान स्वयं गौरवान्वित महसूस करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियाँ आगे बढ़ रही हैं, यह सुखद बदलाव है। धन्यवाद ज्ञापन रिजनिंग व गणित विषेषज्ञ रणधीर चितौसिया ने किया। संचालन रमेष कुमार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button