झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू सूचना केन्द्र में वाटर कूलर का उद्घाटन

जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को सूचना केन्द्र परिसर में बैंक आॅफ बडौदा एवं लायन्स क्लब झुंझुनू द्वारा लगाये गये वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन किया।  यादव ने गर्मी के मौसम में कलक्ट्री एवं कोर्ट परिसर में आगंतुकों के लिये वाटर कूलर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इंसान भोजन के बिना फिर भी दो-चार दिन जीवित रह सकता है किन्तु पानी के बिना एक पल भी नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ-साथ अब सरकारी और गैर सरकारी संगठन भी जनहित के कामों में रूचि लेने लगे हैं, जो एक अच्छी पहल है। उन्होंने बैंक आॅफ बडौदा और लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को वाटर कूलर के लिये साधुवाद दिया।
बैंक आॅफ बडौदा के क्षेत्राीय प्रबंधक पीयूष नाग ने कहा कि हमारा बैंक जहां भी जरूरत होती है, वहीं पर आम लोगों के लिये ऐसे ही जनहित के कार्यों में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने बताया कि इस वाटर कूलर की देखरेख का जिम्मा लायंस क्लब ने ली है, इसके लिये लायंस क्लब झुंझुनू भी साधुवाद की पात्रा है। लायन्स क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास ने कहा कि हमारा क्लब जन कल्याणकारी कार्यों में सबसे आगे रहता है। उन्होंने कहा कि यहां की गर्मी अन्य जगहों की बजाय अधिक पड़ती है, इसके लिये हमारा क्लब प्यासे के पानी पिलाने की पूरी व्यवस्था करता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया, बैंक आॅफ बडौदा के लीड बैंक अधिकारी पवन कडवासरा, गांधी चैक के मुख्य प्रबंधक सी.एल. मीणा, सांख्यिकी के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, लायन्स क्लब के सदस्य डाॅ उमेद सिंह, मुकेश मूंड, अशोक सोनी, मानाराम जांगिड, विश्वनाथ सोनी, उमेद सिंह कुलहरी, संयोजक किशन लाल जांगिड, क्लब के वरिष्ठ सदस्य डीएन तुलस्यान सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button