सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र गोयल के निर्देश पर वृताधिकारी चिड़ावा व थानाधिकारी सूरजगढ़ कमलेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोमवार रात को तीन गाडिय़ों में भरी हरियाणा निर्मित शराब की 61 पेटी के साथ सात जनों को गिरफ्तार किया। एचसी नरेश ने बताया कि सोमवार सांय मुखबिर से सुचना मिली फरट, गोपीनाथपुरा से सूरजगढ़ आने वाले कच्चे रास्ते से तीन गाडिय़ों में भरकर अवैध शराब लाई जा रही है। सुचना पर पहुंचे अमर सिंह, बलबीर चावला, कांस्टेबल अमित कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, सहीराम ने उक्त रास्ते पर नाकाबंदी करवाई रात करीब सवा दस बजे तीन गाडिय़ां आई जिनको पुलिस द्वारा रूकवाने का इशारा करने पर चालकों ने गाडिय़ों को तेज गति से भगाया लेकिन पुलिस ने रास्ते को अवरूद्ध कर गाडिय़ों को रूकवा कर चैक किया तो उनमे हरियाण निर्मित शराब के 61 कार्टुन भरे थे। पुलिस गाडिय़ों सहित शराब को जब्त कर गाडिय़ों में सवार कृष्ण कुमार पुत्र शीशराम जाट निवासी वार्ड नं 20 सूरजगढ़, रमेश कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी समसावास थाना लोहारू हरियाणा, ललित पुत्र श्यामसुंदर निवासी हसास खुर्द थाना बाढड़़ा हरियाणा, खेमदान पुत्र श्रवण भगैरा नवलगढ़, पप्पु पुत्र मानसिंह, जाखोद, सुरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र भगैरा नवलगढ़, राजु पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।