झुंझुनूताजा खबर

आदर्श बस्ती की सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 18 लाख रूपये स्वीकृत

धरना स्थगित करना फायदेमंद रहा

झुंझुनू, नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने सोमवार को रीको स्थित आदर्श कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के समाधान के लिए वहां सीमेन्ट सड़क को ऊंचा उठाने के लिए एवं नाले का पुननिर्माण करवाने के लिए 18 लाख 16 हजार 456 रूपये की राशि स्वीकृत की है। सोमवार को नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बोचल्या, अधिशाषी अभियन्ता श्रवण कुमार एवं सहायक अभियंता लोकेश कुमार ने आदर्श कॉलोनी में मौके पर जाकर समस्या समाधान का जायजा लेने के बाद सभापति को वास्तविकता से अवगत कराते हुए यह राशि स्वीकृत करवाकर सोमवार को ही टेण्डर प्रक्रिया प्रारंम्भ कर दी है। उल्लेखनीय हैं गत एक साल से कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी नहीं होने से काफी परेशान थे और गत 10 दिन से तो अनेक लोगों के घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था। पूर्व लोकपाल सवाई सिंह मालावत एवं कॉलोनी वासियों ने समस्या समाधान नहीं होने पर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल और सभापति नगमा बानो और आयुक्त की समझाईश व आश्वासन के बाद ही पूर्व पीआरओ तथा पूर्व लोकपाल और कॉलोनीवासियों ने घरना स्थगित किया था। मालावत एवं कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन तथा नगर परिषद के सभापति तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब अली का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए रीको, आदर्श कॉलोनी तथा वारिसपुरा सड़क रीको फाटक के गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग की है।

Related Articles

Back to top button