जयपुर के जोबनेर बाग में
गुढ़ा गौडजी (संदीप चौधरी) सुरेश मीणा को राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान संयोजक का जिम्मा सौपा गया है। प्रदेश भर में बनाएंगे नई कार्यकारिणी। हर तहसील का करेंगे दौरा निरंतर समाज सेवा को अग्रसर देश-विदेश में सम्मानित सुरेश मीणा किशोरपुरा को अब मीणा समाज के सबसे पुराने विश्वसनीय ऑरिजिनल ब्रांडेड 1958 के संगठन राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ का प्रधान संयोजक बनाया गया है। आज बुधवार को जयपुर के जोबनेर बाग में आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामनारायण नागवा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में झुंझुनू जिले के किशोरपुरा निवासी सुरेश मीणा को सर्वसम्मति से प्रधान संयोजक चुना गया है। किशोरपुरा को संपूर्ण राजस्थान के चुनाव प्रभारी का जिम्मा दिया गया है वे 6 माह के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर लंबे समय से उपेक्षित तहसीलों व जिलों की नई कार्यकारिणी गठित कराएंगे। गौरतलब है कि सुरेश मीणा सन 2012 में पहली बार आदिवासी मीणा सेवा संघ के उदयपुरवाटी तहसील के अध्यक्ष बने इसी दौरान उनके बेहतरीन कार्यों को देखकर समाज के लोगों ने उन्हें 2015 में झुंझुनू आदिवासी सेवा संस्थान का निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना बाद में किशोरपुरा ने आदिवासी श्री मीन सेना का गठन कर लिया जिसके वो राष्ट्रीय अध्यक्ष है । सुरेश मीणा फिल्म प्रोड्यूसर भी है उनकी सुरेश मल्टीमीडिया के नाम से खुद की फर्म है उन्होंने कई राजस्थानी फिल्मों में अभिनय भी किया है। सुरेश मीणा के लगातार संघर्ष के कारण आज उनकी पहचान पूरे राजस्थान में हैं वही मीणा को पॉलिटिक्स में जोड़-तोड़ का मास्टरमाइंड माना जाता है उनकी भाजपा कांग्रेस एवं अधिकारी लोभी में खासी पकड़ है । नवनियुक्त सुरेश मीणा को कई सामाजिक संगठनों राजनेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।