ताजा खबरसीकर

नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया

सीकर, लोकपाल महात्मा गांधी नरेगा सीकर हरिराम मंगावा ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरोहित का बास, पंचायत समिति पिपराली में नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। सरपंच मनीषा कुमावत एवं ग्राम विकास अधिकारी मनीष शर्मा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड अनुसार कुल 825 जॉब कार्ड बने हुये हैं। ग्राम पंचायत पुरोहित का बास में वर्तमान में 2 व्यक्तिगत लाभ के कार्य तथा 2 सामुदायिक (जोहड़ खुदाई) कार्य चल रहे हैं। जोहड़ खुदाई के कार्यों का निरीक्षण किया गया। भैंरूजी जोहड़ खुदाई कार्य पर 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये तथा बदखणी जोहड़ी खुदाई कार्य पर 15 मजदूर उपस्थित पाये गये। श्रमिकों को समय पर मजदूरी राशि का भुगतान किया जा रहा है। इन कार्यस्थलों पर मेडिकल किट, छाया व पानी की पर्याप्त व्यवस्था पाई। कार्यकारी एजेन्सी ग्राम पंचायत पुरोहित का बास को अधिकाधिक श्रमिकों नियोजन कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button