Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – सैनी समाज ने करवाया झुंझुनू में अपनी ताकत का एहसास, अशोक गहलोत के नारे चर्चा में और कौन रह गया दर्शक दीर्घा में

सैनी समाज की जनचेतना महारैली : राजनीति पर सैनी समाज पड़ा भारी

सैनी समाज की जनचेतना महारैली : राजनीति पर सैनी समाज पड़ा भारी

भाजपामई मंच के सामने लगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में आज सैनी समाज की जनचेतना महारैली का आयोजन किया गया। इस रैली की विशेष बात यह रही कि इसमें सैनी समाज विजेता हुआ है वही राजनीति की हार हुई है। दरअसल हम आपको बता दें कि इस महारैली में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हरियाणा के पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी पूर्व राजस्थान कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी पूर्व मंत्री रामकिशोर सैनी जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साथ सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई शख्सियतों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। हजारों की संख्या में स्टेडियम की सैनी समाज की भीड़ और सैनी समाज के युवाओं के जोश ने यह साबित कर दिया की सैनी समाज की चेतना पूरी तरह से जागृत हो चुकी है और यह चेतना अब सैलाब बन चुकी है। इसके साथ ही प्रसिद्ध सिंगर अमित रोहतकीया के बोल और ताल के साथ सैनी समाज के युवाओं ने अपनी जागृति और जोश के दम की भी जमकर ताल ठोक डाली। वही सैनी समाज की भीड़ को जब जब ऐसा लगा एक कार्यक्रम में किसी प्रकार की राजनीति हावी नहीं हो जाए इस को संतुलित बनाने के लिए वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे भी जमकर लगे।

लिहाजा कहा जा सकता है कि आज का सैनी समाज का युवा पूरी तरह से जागृत हो चुका है यानी सैनी समाज की चेतना का ज्वारअब उबाल पर है। जब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाषण देने के लिए पहुंचे तो भीड़ ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके काफी समय बाद भीड़ शांत हुई। वही जैसे ही उपमुख्यमंत्री ने भाजपा की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करना चाहा तो सैनी समाज की भीड़ ने फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके चलते लोगों को चर्चा करते हुए भी देखा गया कि सैनी समाज में वास्तव में जागृति आ चुकी है। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मांवडिया के साथ कार्यक्रम संयोजको ने स्मृति चिन्ह के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया।

वहीं जिन प्रमुख मांगों को लेकर सैनी समाज यह महारैली हुई है उसमें माली सैनी समाज को संख्या के अनुपात में राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व देने, जनगणना और ओबीसी का आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27 फ़ीसदी करना, समाज आर्थिक क्षेत्र में भी उन्नत हो सके इसके लिए कुटीर उद्योग इत्यादि को बढ़ावा देना, फुले दंपत्ति को भारत रत्न देने इसके साथ ही सामाजिक बुराइयों को त्याग करने के साथ दो गोत्र को ही छोड़कर शादी करने का प्रस्ताव पारित करने इत्यादि इसमें प्रमुख मांगे थी। वहीं सैनी समाज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय ओम प्रकाश सैनी की पुत्री चिड़ावा चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमित्रा सैनी, बंजर भूमि एवं गो विचरण विकास बोर्ड के सदस्य ताराचंद सैनी सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी भी दर्शक दीर्घा की ही शोभा बढ़ाते रहें। वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोजकों को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि चूकि यह एक सामाजिक कार्यक्रम था इसलिए मैंने यहां पर राजनीतिक बातें नहीं की लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि 2023 और 2024 के चुनाव में राजस्थान में इतिहास की सबसे बड़ी जीत भाजपा को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button