झुंझुनूं जिले में
प्रदेश भर में 1 से 15 अप्रैल के बीच मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले के चिकित्सा संस्थाओं और कार्यालयों में विभिन्न साफ सफाई स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों पर हैंड वास के सही तरीको के बारे में बतलाया जा रहा है व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। खुले में शौच के दुष्प्रभावों और शौचालयो के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है। साथ ही रैली, नारा लेखन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने के कहा गया है। इसके साथ ही विभिन्न कार्यालयों में भी साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसमे आमजन की सहभागिता भी बढाई जायेगी। इसी क्रम में विभिन्न संस्थानों पर स्वच्छता आयोजन किये जा रहे है विभाग के जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रेल तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में अनेक चिकित्सा संस्थाओं पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आदर्श पीएचसी इस्लामपुर में डॉ नरेन्द्र सिंघोया ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर संस्थान के प्रत्येक वार्ड और कमरे की सफाई की जिससे अस्पताल को एक नया रूप मिला। उल्लेखनीय हैं कि साफ़ सफाई और स्वच्छता के लिये पीएचसी इस्लामपुर को कायाकल्प पुरुस्कार भी मिल चुका है। जो अन्य संस्थाओं के लिये एक प्रेरणा का काम कर रही हैं।