चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान में झुंझुनूं के करीब दो लाख घरों में दी दस्तक

 स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के अंतिम दिन 1488 टीमों द्वारा अभी तक 1 लाख 94 हजार 560 घरों पर आमजन को मौसमी बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार से संबंधित जागृत किया गया। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के उदेष्य से चलाये गए इस अभियान के अंतिम दिन भी नर्सिग छात्र-छात्राओं, एएनएम व आषा सहयोनियों ने घर-घर सर्वे कर स्वास्थ्य संदेष पहुंचानें में कोई कसर नही छोड़ी। ताकि समय रहते आमजन स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। अभियान के अंतिम दिन झुंझुनूं जिले के शहरी क्षेत्र में छात्र-छात्राओं व 15 स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा झुंझुनूं शहर के 31 से 45 वार्डो की दर्जनों बस्तीयों आदि क्षेत्रों में 17051 घरों का सर्वे कार्य किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम व आषा सहयोगिनी की 1473 टीमों द्वारा 1,77,509 घरों का सर्वे किया गया। स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान पूरे झुंझुनूं जिले में तीन दिवस तक चला, जिसके तहत आईडीएसपी टीम, नर्सिग छात्र-छात्राओं, एएनएम व आषा सहयोगिनी द्वारा स्वाईन फ्लू होने के लक्षण, कारण-बचाव के उपायों, डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी के लगभग 40 हजार पम्पलेट वितरित करते हुए घर-घर सर्वे कार्य किया गया। जिसमें अंतर्गत शुक्रवार सांय तक 67,490 पानी की टंकियां, 20,417 कुलर, 16,899 गमले व परिंडे, पुराने कबाड़ में पडे सामानों को खाली व साफ करवाया गया। साथ ही 2,843 पानी की टंकियों में टेमीफोस डाला गया। साथ ही जिले के सभी आठ ब्लॉकों के चिन्हित स्थलों पर फोंगिग करवाई गई। इस प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सुभाष खोलिया के निर्देशन  में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ0 राजकुमार डांगी, स्टेट ऐपिडेमियोलोजिष्ट डॉ0 दीपा मीणा, जिला ऐपिडेमियोलोजिष्ट डॉ0 कुलदीपसिंह, माईक्रोबायोलोजिष्ट हरीष कौशिक ,ओमप्रकाश  सैनी, राजेंद्र थाकन, राजेश कस्वां द्वारा सर्वे कार्य एवं आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक व सजग कर रही टीमों की मोनिटरिंग की।
झुंझुनूं में सफलतापूर्वक स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान संपन्न होने पर अभियान में सहभागी रहे जिले की 9 निजी एवं 1 राजकीय नर्सिग स्कूल के 960 प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप चिकित्सा विभाग द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button