रतनगढ तहसील के ग्राम गौरीसर निवासी भागीरथ उर्फ भागू मेघवाल ने ग्राम पंचायत गौरीसर की सरपंच व ग्राम सेवक सहित 6 जनों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के मकान बनाने का मामला न्यायालय के माध्यम से पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में बताया कि सरपंच संतोष जाट व ग्राम सेवक गिरधारीलाल स्वामी से मिलीभगत कर गांव के ही महेश शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, भंवरलाल शर्मा, सुमित्रा शर्मा आदि ने गांव के खसरा नं. 147 की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए पक्के मकान बना लिए। इनको बनाने की सरपंच व ग्राम सेवक ने अनुमति दे दी। उन्होंने इसे आबादी भूमि बताकर कूटरचना की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच थानाधिकारी राणीदान चारण कर रहे हैं।