देश की पहली महिला शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सेफरागुवार में मनाई जाएगी। इसके लिए गांव में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है, दिल्ली से उनका पूरा परिवार इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया है। शहीद के पिता लेफ्टिनेंट विजेंदर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत मेरे परिवार और मेरे गांव में यदि और भी कोई बेटी देश सेवा में जाना चाहेगी तो मैं उनका पूरा मार्गदर्शन करूंगा। गांव में उत्साह का माहौल है, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगंतुकों के लिए खाने और टेंट की व्यवस्था की गई है मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर झुंझुनूं दिनेश कुमार यादव होंगे। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट किरण शेखावत 24 मार्च 2015 को कुचल पायलट लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के साथ नियमित उड़ान कर रही थी तब अचानक विमान में तकनीकी खराबी आने से विमान क्रैश में 26 वर्ष की अल्प आयु में किरण शहीद हो गई और उन्हें देश की पहली महिला शहीद होने का गौरव प्राप्त हुआ।