झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वस्थ्य शरीर में होता है स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास- डॉ. एनएल अरडावतिया

खेलों में भाग लेते प्रतिभागी

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] स्वस्थ्य मन में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए यह बात बुधवार को बरासिया कॉलेज में शुरू हुई अंतर संकाय साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एनएल अरडावतिया ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। खेलकूद संयोजक भरत शर्मा व डी. पी. अशोक कुमार ने बताया सात दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में सौ, दो सौ, चार सौ मीटर रेस, तश्तरी फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, कबड्डी, बालीबॉल, बास्केट बाल, खो-खो खेलों का आयोजन होगा। शुभारंभ अवसर पर हुई ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सौ मीटर रेस में करिश्मा चांदोलिया व रोहित कुमार प्रथम अनु, पंकज व आकाश सोनी द्वितीय, तश्तरी फेंक में पुनम पायल व राहुल शर्मा प्रथम मंजिता व यश सोनी द्वितीय, लम्बी कूद में सोनिका व रोहित कुमार प्रथम मोनिका व आकाश सोनी द्वितीय, दो सौ मीटर रेस में करिश्मा चांदोलिया प्रथम व अनु पायल द्वितीय, ऊंची कूद में निशा प्रथम व मोनिका द्वितीय, गोला फेंक में मंजिता प्रथम व कल्पना दुसरे स्थान पर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button