झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ में हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ में 72 वाँ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला उपप्रमुख बनवारी लाल सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय व्यवस्थापक सुनीता शास्त्री ने की। इस विद्यालय के पूर्व छात्र व जिला कृषि अधिकारी डाॅ राजपाल झाझङिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह शेखावत, प्रधानाध्यापक श्री राम सैनी, झाझङिया, निदेशक महेन्द्र शास्त्री कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। व अ अनिता, कान्ता सैनी, कमला, प्रमिल कुमार, विद्याधर झाझङिया, घीसाराम सैनी, बाबूलाल सैनी, अंजू टेलर,महेन्द्र कुमार, सुशील चौधरी,दयाशंकर सैन, विजय आल्हा, निर्मला, मीना सैनी, सरिता आल्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत प्रभावी व शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों से वाही वाही लूटी। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखते हुए सहशैक्षिक गतिविधियों में भी सदैव अव्वल रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ राजपाल झाझङिया ने कहा कि इसी विद्यालय के संस्कार और उचित मार्गदर्शन के कारण मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक,अभिभावक गण तथा बङी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व अ राधेश्याम सैनी ने किया। कार्यक्रम में डाॅ राजपाल झाझङिया के पुत्र लव झाझङिया को शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button