झुंझुनूताजा खबर

दवाईयों की आपूर्ति के लिए डोर स्टेप सप्लाई प्रारम्भ

लॉक डाउन की स्थिति के चलते

झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए राज्य में लॉक डाउन की स्थिति के चलते नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देश पर झुंझुनू के सहायक औषधि नियंत्रक चन्द्रप्रकाश जाटव को जिला स्तर पर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जाटव ने बताया कि दवा विक्रेताओं को उपभोक्ताओं को घर तक दवा की सप्लाई भिजवाने के लिए चिकित्सक की पर्ची ईमले या व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करनी होगी, जिसकी अलग से पत्रावली संधारित करनी होगी। जिले के खुदरा दवा विक्रेता द्वारा औषधियों की डोर स्टेप सप्लाई केवल झुंझुनू जिले में ही की जा सकेगी। गंभीर बीमारी में तीस दिवस तथा अति गंभीर मामलों में चिकित्सक का 7 दिवस से अधिक का पुराना पर्चा नहीं होना चाहिए। औषधि का बिल उपभोक्ता को रिर्टन ईमेल या व्हाट्सअप पर भेजा जाएगा, जिसका रिकार्ड अलग से संधारित किया जाएगा। उपभोक्ता यथासंभव ऑनलाईन माध्यम से ही अपना पेमेंट करना सुनिश्चित करें। नगद भुगतान के पश्चात हाथों को सेनिटाईजैशन किया जाए। आपूर्ति के दौरान आपूर्तिकर्ता को संक्रमण से मुक्त रहने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, हाथों के दस्ताने, सैनेटाईजर इत्यादि का उपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले के 15 कस्बों के मेडिकल दवा विक्रेताओं के नम्बर जारी किये गए है, ताकि आमजन वहां से दवा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि झुंझुनू, बुहाना, उदयपुरवाटी, खेतडी, मुकुन्दगढ, नवलगढ़, पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ़, मलसीसर, सुलताना, बिसाउ, चनाना, मेहाडा, बबाई कस्बें के कुल 73 दवा विक्रेता शामिल है।
झुंझुनू की मनमोहन मेडिकल स्टोर 9887327509, नवीन मेडिकल स्टोर 9461584547, वरदान मेडिकल स्टोर 9351401777, स्वास्तिक मेडिकल स्टोर 8005639087, सुनील इंटरप्राईजेज 9929965321, अन्नपूर्णा मेेडिकोज 9414080346, कृष्णा मेडिकल एजेन्सी 9929989218, सांखला डग्ग स्टोर 9950592573, राधे मेडिकॉज 9461486687, इन्दू मेडिसिन सेंटर 9928022876, शेखावाटी मेडिकल 9352556703, चौधरी मेडिकल स्टोर 9468676837, श्री चौधरी मेडिकल 9782952951, बुहाना की चौधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर 9784404757, ऋषि मेडिकल एण्ड प्रोविजल स्टोर 9314889937, मोहन मेडिकल 9829930831, गिल मेडिकल 9509612349, न्यू पांडला मेडिकल पचेरी 9413642493, राम मेडिकल हॉल पचेरी 9416282732
उदयपुरवाटी की दौलत मेडिकल 8104946013, श्रीमाना मेडिकल 9929337436, सालासर मेडिकल 9549545631, ज्वाला मेडिकल 9929190560, सैनी मेडिकल 9602052517, खेतडी की जैन मेडिकल एजेन्सी 7014922494, दीपक मेडिकल स्टोर 7014905051, श्रीराम मेडिकल स्टोर 9352001684, राधे मेडिकल स्टोर 9829340650, श्री श्याम मेडिकल स्टोर 7014826164, विष्णु मेडिक्योर 9413434323, पटवारी मेडिक्योज 8949065646, मुकुन्दगढ़ की खांडला मेडिकल स्टोर 1594252452, गुप्ता स्टोर 1594252328, ज्योति मेडिकल स्टोर 9928469178, श्री प्रकाश गिरधारीलाल 9783101522, यश फार्मा 9887436624, नवलगढ़ की दीनू मेडिकल स्टोर 9414741467, लक्ष्मी स्टोर 8829958034, जैन मेडिकल स्टोर 9414585772, जगदम्बा मेडिकल स्टोर 9887470408, सत्या मेडिकॉज 9414351933, न्यू भारत मेडिकल स्टोर 9602425676, बालाजी मेडिकल 1596222493, जांगिड मेडिकल स्टोर 9414402800, कार्तिक मेडिकल स्टोर 9587012021
पिलानी की सुनील मेडिकल स्टोर 9829564414, प्रगति मेडिकल स्टोर 9414082241, उत्तम मेडिकल स्टोर 8890432323, स्वास्तिक मेडिकल स्टोर 9929036489, इवांश मेडिकल स्टोर 9602214471, चिड़ावा की विजय स्टोर 9414081217, मनोज मेडिकल स्टोर 1596220200, डालमिया मेडिकल स्टोर 1596220050, जय मेडिकल 9829494804, सूरजगढ़ की प्रभात मेडिकल स्टोर 9829652830, गोविन्द राम बाबूलाल मेडिकल 9660789550, मान मेडिकल स्टोर 8955595551, खण्डेलिया मेडिकल स्टोर 8114462120,मलसीसर की गणेश मेडिकल स्टोर 9414540948, विकास मेडिकल स्टोर 9461579063, सुलताना की प्रदीप मेडिकल स्टोर 9588931838, सुनील मेडिकल स्टोर 9828950340, सोमरा मेडिकल स्टोर 9428308562, बिसाउ की तुलसी मेडिकल स्टोर 9413220774, जगदम्बा मेडिकल स्टोर 7976732459, विश्वास मेडिकल स्टोर 9414743212, चनाना की लाम्बा मेडिकल स्टोर 9828401498, विश्वास मेडिकल स्टोर 9413221148, मेहाडा की लक्की मेडिकल स्टोर 8502859588, अजीत मेडिकल स्टोर 9352248887, बबाई की गुप्ता मेडिकॉज 9462888692, रमन मेडिकॉज7597313539 श्री गायत्री मेडिकल स्टोर 9460347691

Related Articles

Back to top button