चुरूताजा खबरपरेशानी

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल

प्लास्टिक उत्पादों से बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिये

रतनगढ़ , शादी समारोह एवं अन्य अवसरों पर प्लास्टिक उत्पादों के बढ़ते प्रयोग से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिये रतनगढ़ में भँवरलाल विनीता देवी बैद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रेरणादायी पहल करते हुये रैगर समाज भवन में बर्तनों के सैट भेंटकर भवन को डिस्पोजेबल सामग्री मुक्त बनाया गया। ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि चतुर्भुज गोस्वामी ने बताया कि रैगर समाज भवन के निर्माता समाजसेवी प्रवीण जैन ने शादी समारोहों के उपयोगार्थ इस उद्देश्य से बर्तन भेंट किये हैं कि भवन में डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग बन्द कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभायी जा सके । रैगर समाज समिति के अध्यक्ष मोहनलाल बाकोलिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा दो सौ नाश्ते की प्लेट ,चार सौ पानी के गिलास , तीन सौ चाय के गिलास ,चाय की टँकी आदि स्टील के बर्तन भवन में उपयोगार्थ भेंट किये गये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रवीण जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में योगदान हम सब की जिम्मेवारी है । इस अवसर पर चतुर्भुज गोस्वामी , जुगराज हीरावत , कुलदीप व्यास , वेदप्रकाश पंवार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में हनुमानप्रसाद गाडगिल , पन्नालाल नवल , भगवानाराम , राजेन्द्र कुमार , हंसराज बाकोलिया , सुंडाराम गाडगिल आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button