चुरूताजा खबर

चूरू के खिलाड़ियों ने जीता रजत, हुआ स्वागत

चूरू, बाँसवाड़ा में आयोजित हुई 7वीं सिविल सेवा वॉलीबाल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल लेकर लौटी चूरू टीम का गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम सहित कार्मिकों ने स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम गौतम ने कहा कि आज के भागदौड़ के समय में किसी भी तरह से खेलों के लिए समय निकालना बेहतरीन गतिविधि है। खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक तौर पर फिट रखने का काम करते हैं। हमें किसी भी तरह से अपना समय व काम प्रबंधित करते हुए शारीरिक गतिविधियों के लिए समय निकालना चाहिए।

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा चूरू जिले के कार्मिकों की खेल परम्पराओं के बारे में एडीएम को अवगत करवाया। इस दौरान अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी मनीराम, नरेन्द्र सिंह राठौड़, रामस्वरूप, राजेन्द्र चौबे, दुलीचन्द सोनी ने टीम के कप्तान रवि महर्षि, संजय धुआं, संजय शर्मा, संजय सरावग, आशीष पूनिया, अमित, नरेन्द्र, नितेश मुहाल, विक्रम, राजेश पूनिया, मनमोहन, आनंद ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने उप विजेता की ट्रॉफी जिला कलेक्टर को प्रदान की।

Related Articles

Back to top button