चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले में छः लाख से अधिक बने आयुष्मान कार्ड आवंटित लक्ष्य का 86.64% प्रतिशत हुआ कवरेज

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ईलाज के जरूरी आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले ने रिकॉर्ड सफलता प्राप्त की है। जिले में 6 लाख 94 हजार 483 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था जिसके अनुसरण में चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार तक 6 लाख एक हजार 760 का आंकड़ा हासिल कर लिया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि यह जिले को आवंटित लक्ष्य का 86.64 प्रतिशत है जो राजस्थान में सर्वाधिक है। झुंझुनूं के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर और मिशन निदेशक भी तारीफ कर चुके हैं। वही प्रदेश में 67.77 प्रतिशत कवरेज के साथ झालावाड़ दूसरे व 66.42 प्रतिशत कवरेज के साथ भीलवाड़ा तीसरे नंबर है। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने सभी बीसीएमओ, एमओ,सीएचओ सहित सभी स्टॉफ को बधाई दी। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जताया।

Related Articles

Back to top button