झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

पचलंगी भागवत कथा में वामन अवतार व नृसिंह लीला की सजाई झांकी

बाघोली, पचलंगी में मातेश्वरी मंदिर में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन गुरूवार को कथा में महाराज प्रभुशरण दास ने बताया कि कथा सुनने से मनुष्य के सभी पाप दूर हो जाते है मनुष्य को धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भगवान का भक्त बनना चाहिए । इंसान जन्म लेकर धरती पर आता है और अपने सारे काम भूलकर एक दिन चला जाता है। राम के नाम जपने से मनुष्य को मुक्ति मिलती है। कथा में भगवान के बावन अवतार व नृसिंह लीला की झांकी सजाकर वर्णन किया। कथा में संगीतमय भजनों में महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। मेला कमेटी अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, अशोक दास स्वामी, सरपंच आशा भावरिया, कैलाश शर्मा , सुभाष नेचू, औमप्रकाश , रोहिताशव, श्याम सुंदर , रमत शर्मा, भूपेन्द्र बबेरवाल आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button