चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को

झुंझुनू, अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान की झुन्झुनूं शाखा द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के अनुरूप लैब टेक्नीशियन को वेतन का निर्धारण किया जाए प्रयोगशाला सहायक का वेतन मान 3600/- लैब टेक्नीशियन का 4200/- वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन का 4800/- तकनीकी सहायक का 5400/-, वरिष्ठ तकनीकी सहायक का 6000/- किया जाए। MNJY योजना के तहत कार्य करते हुए पड़ोसी राज्य के मरीजों का भार राजस्थान के हम LT को झेलना पड़ता है स्वाइन फ्लू, कोरोना संक्रामक बिमारियो को जाच काय॔ को श्रेष्ठ रखा है, वहीं पड़ोसी राज्य व चिकित्सा विभाग में ही कम इस स्किल्ड समकक्ष समान योग्यता का डिग्री डिप्लोमा वाले सवग॔ से पिछड़ा हुआ है। हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, में 12वीं पास डिप्लोमा को 4200/- दिया जा रहा है लैब टेक्नीशियन की योग्यता दक्षता को देखते हुए नेचर ऑफ जॉब को देखते हुए हमारा पे ग्रेड 4200 करके हमें L – 11 में रखा जाए। अभी निशुल्क जांचे 4000 से अधिक टेक्नीशियन और डेढ़ लाख जाॕचे कर रहे हैं। उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु आदि सरकारों में लैब टेक्नीशियन को पे ग्रेड 4200/- व L – 11 दिया जा रहा है, विशेष जोखिम भत्ता मूल वेतन का 25% दिया जाए और कोरोना के सैम्पल लेते हमारे कई लोग संक्रमित हुए हैं और मृत्यु को भी प्राप्त हुए हैं। कई परिवार उजड़ गए हैं भूखे पेट संक्रमण का खतरा वार्ड में रहता है इसलिए हमारा भी मूल वेतन का 25% बढ़ाया जाए। जो अभी नसि॔ग संवर्ग से कम है नसि॔ग संवर्ग को 1375 प्रसाविका को 880/- लैब टेक्नीशियन को 275/- प्रति माह दिया जा रहा है जो सबसे कम है हार्ड डूयूटी भता हम भी round-the-clock ड्यूटी करते हैं इसलिए हमारा हाड॔ भता बढाया जाए और हमारा पद नाम परिवर्तन किया जाए जो कि प्रयोगशाला सहायक को जूनियर लैब टेक्नोलॉजीस्ट, लैब टेक्नीशियन को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट, सीनियर लैब टेक्नीशियन को सिनीयर मेडिकल टेक्नोलॉजीस्ट, तकनीकी सहायक को टेक्नीकल आफिसर वरिष्ठ तकनीकी सहायक को लैब सुप्रिडेंट किया जाए। वर्तमान में कार्यों को देखते हुए कई जगह उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के संख्या की संख्या की भाति लैब टैक्नीशियन व प्रयोगशाला सहायको की भी संख्या व पद बढाये जाए। ज्ञापन देने वालो में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ,सचिव एवं प्रांतीय उपाधयक्ष श्याम सुन्दर गोयल,पुर्व महामंत्री धर्मवीर गिल,उपाधयक्ष सज्जन कुमार ,वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन सुनीता,संगम वर्मा,नीतू,मुरलीधर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button