झुंझुनूताजा खबर

कब्रिस्तान के गेट के नोटिस पर उपजा विवाद

नोटिस को लेकर ईओ व अल्पसंख्यक लोगो में हुई नोकझोंक

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के वार्ड 2 में स्थित कब्रिस्तान के गेट को लेकर नगरपालिका प्रसाशन द्वारा उसे तोड़ने के अल्पसंख्यक समुदाय को भेजे गए नोटिस के बाद अल्पसंख्यक समुदाय इसके विरोध में उतर आया है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में नगरपालिका पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने इस पर विरोध जता प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब घंटे भर देरी से ऑफिस आये ईओ अनिल चौधरी से उनकी नोटिस की बात को लेकर नोक -झोंक भी हुई। ईओ से मुलाकात कर रहे घासी खान ,जाफर अली सहित अन्य लोगो ने बताया की यह गेट चालीस पचास वर्ष पूर्व गौशाला द्वारा उन्हें दान की गई भूमि पर बनाया हुआ है यह आम रास्ता नहीं है यह केवल कब्रिस्तान जाने का मार्ग है। नोटिस भेजकर आपने अल्पसंख्यक समुदाय की भावना से खिलवाड़ किया है जो समुदाय बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने ईओ अनिल चौधरी से गेट को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की। उसके बाद ईओ अनिल चौधरी की समझाहिश व आश्वाशन के बाद मुलाकात कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शांत हुए और उनके साथ सहमती के बाद कार्रवाई करने पर सहमत हो गए।

Related Articles

Back to top button