चिकित्साचुरूताजा खबर

केंद्र सरकार के दल ने किया चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

चूरू, जिले में तीन दिन तक चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण के लिये आये भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 7 सदस्यीय दल ने आज सोमवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक के समक्ष चिकित्सा संस्थानों में किए निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस सिलसिले में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और बेहतरी लाने की दिशा में व्यापक विचार-विमर्श किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि निरीक्षण दल के अध्ययन व फीडबैक से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बेहतरी लाने में मदद मिलेगी और इन सुझावों पर काम किया जाएगा। उन्होंने सीएमएचओ, पीएचओ, डीआरसीएचओ एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि वे निरीक्षण दल के भ्रमण में पाई गई खामियों को दूर करने की दिशा में समर्पित ढंग से प्रयास सुनिश्चित करें। निरीक्षण टीम ने जिले में चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण, ब्लड बैंक, लैब, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, 108/104 एंबुलेंस सेवा, निःशुल्क जांच योजना व दवा योजना तथा बायोवेस्ट मैनेजमेंट पर निरीक्षण के दौरान मिली जानकारियों को साझा किया। केंद्रीय निरीक्षण दल के उपनिदेशक रघुराम राव ने बताया कि जिले के जिला अस्पताल, दो उप जिला अस्पताल सहित तीन सीएचसी, चार स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों स्कूलों में जाकर भी व्यवस्था देखी। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों ने ग्रामीण इलाकों में समुदाय के लोगों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्था व योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। डाँ. राव ने बताया कि जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य की आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों तथा मौसमी बीमारियों के बारे भी योजना का फीडबैक लिया। इस दौरान टीम के सुझावों को भी लागू करवाने का जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button