झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी को मिला जिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा

झुंझुनू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा सत्र 2021-22 के लिए “ जिला ग्रीन चैंपियन “ पुरस्कार के लिए देश भर के 22000 शिक्षण संस्थानों का सर्वेक्षण हुआ और उसके उपरांत गुणवत्ता के आधार पर कुल 746 संस्थानों का चयन किया गया। श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ० विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा के विभिन्न सफलतम प्रयोगों के साथ साथ वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, हाइजीन एंड क्लीनिंग मैनेजमेंट के साथ ग्रीनरी मैनेजमेंट के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा झुनझुनूं जिला के लिए श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय को “ जिला ग्रीन चैंपियन “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन डॉ० विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमारे अन्य क्षेत्रों के सामाजिक सरोकार के कार्य हमेशा ही जारी रहेंगे जो भारत को उन्नत बनाने में सहयोगी की भूमिका निभा सके। विदित है कि श्री जेजेटी विश्वविद्यालय, भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत जिला में गोद लिए 21 गाँवों में भी विभिन्न मैनेजमेंट के तहत अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट इं० बालकिशन टिबड़ेवाला ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के सफल नेतृत्व में एनसीसी, स्काउट और एनएसएस के छात्रों द्वारा किए गए अनवरत सामाजिक कार्य से हम अपने दायित्वों के निर्वहन में सफल रहे हैं। भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर में आयोजित “ जिला ग्रीन चैम्पियन “ पुरस्कार के कार्यक्रम में श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ० मधु गुप्ता और असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ० एकराम कुरैशी ने अपने विश्वविद्यालय के लिए यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग के डॉ० शत्रुघ्न भारद्वाज और श्री सुधीर कुमार, भगवंत विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ० अमिताभ वाही, रजिस्ट्रार डॉ० बीके चतुर्वेदी और डीन डॉ० (ले०) राजीव कुमार सिंह के साथ साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button