ताजा खबरसीकर

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सीकर में बैठक

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ.मधुसुदन जोशी से कहा कि ब्लॉक स्तरीय होने वाले कार्यक्रमों के लिए आयुर्वेद अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इसके साथ ही 16 मई से 21 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी देकर योग के लिए आमजन को प्ररित करें। उन्होंने कहा कि 16 मई से 21 जून तक होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारियां दी गई। 21 जून से पूर्व 101 शहर में विभिन्न जगहों पर एक साथ योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है। योग ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे जहां नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाऎंगे।उन्होंने कहा कि आयुर्वेद अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें ताकि सभी जगहों पर योगा सुनियोजित तरीके से संपन्न हो। सभी क्षेत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अलग-अलग संगठनों, एनजीओ, योगा केंद्रों के प्रशिक्षित टीचरों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएं तथा अनुभवी लोगों को ही प्रशिक्षण दिलाया जाएं। प्रशिक्षित टीचरों द्वारा अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे। योग दिवस से पूर्व तैयारियों एवं कार्यक्रम के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।  इस अवसर पर पतंजलि, भारत विकास, भारत माता मंदिर योगशाला एवं विभिन्न संगठनों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाने व व्यवस्था के लिए पहले प्रशिक्षित योगाचार्यो  द्वारा शारीरिक शिक्षक एवं इच्छुक लोगों को ही प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।   योग दिवस पर्यवेक्षक डॉ. योगेश मिश्रा ने बताया कि 16 से 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यालयों में योग विषयक निबंध, चित्रकला, टोक शौ एवं कच्ची बस्ती के लोगों को योगा के लिए दुर्गा रणवां को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार 17 जून को साईकल रैली, 19 जून को जुम्बा एरोबिक्स योगा एवं सेमीनार का आयोजन होगा। नगर परिषद द्वारा छाया, पानी, टैन्ट, कुर्सी, माईक,स्थान की साफ-सफाई की जाएगी।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शर्मा, जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह, पतजंलि के केसर देव, शिवलाल मीणा, डॉ. सरिता गुर्जर, डॉ. रविन्द्र धाबाई सहित संकल्प सेवा संस्थान के जया पारीक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलौक कौशिक, स्वीटा पारीक, भारत माता मंदिर योगशाला के राजाराम, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा डॉ. राजकुमार बलारा, डॉ. रजनी प्रभा, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, लायन्स क्लब के राजेश बबेरलवाल, बाल विकास के गिरवरसिंह झाझाड़, नहरू युवा केंद्र के बीएल मील, नरेन्द्र वर्मा, बसंत लाटा, चुन्नीलाल कुमावत, आयुर्वेद अधिकारी मधु सुदन शर्मा आदि योगा से संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button