चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

टोडपुरा की बेटी दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कर रही है ड्यूटी

मई माह में होनी थी माया की शादी

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टोडपुरा गांव की बेटी माया मीणा पुत्री बनवारी लाल वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पिछले दो माह से कोरोना वॉरियर्स के रूप अपनी सेवाएं दे रही हैं। माया मीणा के घरवालों से संवाददाता से हुई बातचीत से पता चला कि माया का विवाह इसी मई माह में होना तय था। लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के चलते शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई। मंगेतर जयपुर निवासी नरेंद्र मीणा पुत्र मुरारी लाल भी कलावती सरन चिल्ड्रेन अस्पताल, नई दिल्ली के कोरोना वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहा है। माया के पिता बनवारी लाल खेती का काम करते हैं तथा भाई आर्मी में कोरोना योद्धा वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। माया के मंगेतर नरेंद्र के पिता मुरारी लाल मीणा भी आर्मी में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। माया से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि शादी तो बाद में हो जाएगी। लेकिन सबसे पहले मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इस वैश्विक कोरोना महामारी में अपना कर्तव्य समझकर पीड़ित मानव की सेवा करना जरूरी है ।

Related Articles

Back to top button