चुरूताजा खबरराजनीति

नोहर व रतनगढ़ में यूरिया के रैक प्वाइंट बनाये जायें – सांसद राहुल कस्वां

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय में मुलाकात

चुरू, सांसद राहुल कस्वां ने गुरूवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चुरू लोकसभा क्षेत्र के नोहर व रतनगढ़ में रैक प्वाइंट बनाने का आग्रह किया। सांसद कस्वां ने रेल मंत्री को बताया कि चुरू लोकसभा क्षेत्र में विगत दिनों किसानों को हुई यूरिया व DAP की भारी कमी का सामना करना पडा़, जिसकी वजह से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। चुरू लोकसभा क्षेत्र में रैक प्वाइंट नहीं होने के कारण चुरू के लिये आने वाली यूरिया व DAP को सुरतगढ़़ स्थित रैक प्वाइंट पर खाली किया जाता है। पिछली बार सुरतगढ़ स्थित रैक प्वाइंट से चुरू लोकसभा क्षेत्र को निर्धारित मात्रा में यूरिया व DAP नहीं मिल पाई। सांसद ने रेल मंत्री से अतिशीघ्र नोहर व रतनगढ़ में रैक प्वाइंट बनाने का अनुरोध करते हुए किसानों को लाभान्वित करने पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button