चिकित्साचुरूताजा खबर

एक माह के भीतर प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव होने पर महिला को मिलेगा नसबंदी प्रमाण पत्र

निदेशक आरसीएच डॉ.केएल.मीणा ने दिए निर्देश

चूरू, जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को अस्थाई व स्थाई साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि स्थाई साधन के तौर पर नसबंदी शिविरों में आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सा विभाग के आरसीएच निदेशक डॉ.केएल.मीणा ने निर्देश जारी कर महिला नसबंदी करने वाली महिलाओं को नसबंदी की दिनांक से एक माह के भीतर माहमारी की जानकारी के साथ प्रेगेन्सी टेस्ट नगेटिव पाए जाने पर ही नसबंदी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही नसबंदी प्रमाण पत्र जांच के बाद भी अधिकतम छह माह की अवधि में जारी किया जा सकेगा तथा इस अवधि के बाद नसबंदी प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। नसबंदी प्रमाण पत्र जारी किए जाने के दिशा निर्देश तथा प्रमाण पत्र में कांट छांट नहीं किए जाने और नसबंदी प्रमाण पत्र जारी करने की दिनांक अंकित किए जाने के संबध में सभी बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button