ट्रेनिंग व सेलेक्शन कैंप के बाद 12 मई तक जेजेटीयू में लगेगा टीम का कैंप
झुंझुनूं, इंडिया ताइक्वांडो द्वारा 26वीं सीनीयर एशियन ताइक्वांडो महिला व पुरूष चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कैंप श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाया गया है। 12 मई तक चलने वाले इस कैंप में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टीम सीधे वियतनाम के लिए रवाना होगी। जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि इंडिया ताइक्वांडो द्वारा 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारतीय टीम के 34 खिलाडियों का ट्रेनिंग व सेलेक्शन कैंप लगाया गया था। इसमें से 26वीं सीनीयर एशियन ताइक्वांडो महिला व पुरूष चैंपियनशिप के लिए पुरूष वर्ग व महिला वर्ग में 6-6 खिलाड़ियों का चयन किया गया। उन्होंने इंडिया ताइक्वांडो के प्रेजीडेंट नामदेव शिरगांवकर का धन्यवाद किया कि उन्होंने अब टीम के वियतनाम रवाना होने से पूर्व श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस को ही भारतीय टीम के कैंप लगाने के लिए चयन किया और 12 मई तक कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो टीम यूनिवर्सिटी कैंपस में कोच हरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, संदीप चौहान की निगरानी में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। टीम में पुरूष वर्ग में 58 किलोग्राम भारवर्ग में प्रशांत राणा, 63 किलोग्राम भारवर्ग में अजय गिल, 68 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन संधु, 74 किलोग्राम भारवर्ग में भूमेश, 80 किलोग्राम भारवर्ग में शिवांश त्यागी, 87 किलोग्राम भारवर्ग में ऋषभ चैधरी व महिला वर्ग में 49 किलोग्राम भारवर्ग में सक्षम यादव, 53 किलोग्राम भारवर्ग में रक्षा चाहर, 57 किलोग्राम भारवर्ग में सानिया खान, 62 किलोग्राम भारवर्ग में अनुसूया, 73 किलोग्राम भारवर्ग में इतिशा दास व 73 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में रूदाली बरवा शामिल हैं। यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी और राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि उनके दो खिलाडी शिवांश त्यागी और अजय गिल भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।