झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पूर्वी जांगिड़ एवं पीयूष बने ईयर ऑफ मिस एवं मिस्टर फेयरवेल

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 4 अप्रैल 2024 को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा उपरांत विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी, सहायक आचार्य विकास भङिया एवं बद्री विशाल जांगिड़ ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रजनन कर की । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा खेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न- विभिन्न रोचक प्रतिस्पर्धाएं करवाई गई। कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा पूर्वी जांगिड़ मिस फेयरवेल तथा कक्षा 12वीं विज्ञान का छात्र मास्टर पीयूष मिस्टर फेयरवेल बना। जज की भूमिका प्राध्यापक अनुराग स्वामी, राकेश सैनी एवं कुसुम लता ने निभाई । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने विद्यालय की उपलब्धियां एवं छात्र-छात्राओं की सफलता से अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले 14 वर्षों में विद्यालय से लगभग 81 विद्यार्थी ऐसे हैं जो कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक इसी स्कूल में अध्यनरत रहे ये सभी विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्र में चयनित होकर आज देश सेवा में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं जो कि विद्यालय के लिए गौरव की बात है उन्होंने यह भी बताया कि ज्ञानार्थ प्रवेश से लेकर सेवार्थ प्रस्थान तक स्कूल से ऐसे होनहार विद्यार्थी चयनित हुए हैं जिन्होंने संस्कार में रहकर विद्यालय के माध्यम से कक्षा 12वीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की कार्यक्रम के अंत में उन्होंने समस्त उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button