चुरूताजा खबर

भारतीय सेना को समर्पित वीडियो ‘फौजी का सब्र’ गीत को किया लांच

जिला कलक्टर गावंडे ने किया ‘फौजी का सब्र’ गीत को लांच

चूरू, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के युवक-युवतियों में कौशल विकास प्रोत्साहन के लिए जिले के युवाओं द्वारा तैयार किए गए भारतीय सेना को समर्पित वीडियो ‘फौजी का सब्र’ गीत को लांच किया। इस मौके पर उन्हाेंने गीत की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में भी कॉफी स्कॉप है और युवा गायन, अभिनय, वीडियो एडिटिंग जैसी दक्षताओं से बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिभाओं के लिए मंच की कमी नहीं है और बहुत से ऎसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। जरूरी यह है कि उनकी प्रतिभा को समुचित प्रशिक्षण के जरिये निखारा जाए और सामने लाया जाए। आरएसएलडीएसी के जिला कौशल समन्वयक अमित रील ने बताया कि मनु सैनी के निर्देशन में सुनील कुमार बुंदेला के लिखे इस गीत को ज्ञान सिंह ने गाया है तथा संगीत अरविंद जांगिड़ ने दिया है। उन्होंने बताया कि गीत के अभिनेताओं सहित समस्त युवा चूरू जिले से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो एडिटिंग सहित विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजे जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण यहां शुरू किए जा सकें। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीटीटीएस इन्फोटेक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट सुनील कुमार बुंदेला, सतीश बुंदेला, ज्ञान सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button