झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी ने 10वीं सीबीएसई में भी एक बार फिर दिया धमाकेदार परिणाम

6 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक

झुंझुनू, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के कक्षा 10वीं के घोषित नतीजों में एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि दो दिवस पहले 12वीं के धमाकेदार परीक्षा परिणाम के बाद आज 10वीं के नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी ने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की परंपरा को जारी रखते हुए विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 31 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है।अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 वीं के छात्र कुशल चौधरी व भरत सुश्रुत दाधीच ने 96.40 अंकों के साथ सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। सफलता के इसी क्रम में श्री लेखा शर्मा 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही, वहीं तनुष मोरोलिया 96.00 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रिया रायल ने 95.40 प्रतिशत, कशिश ने 95.00 प्रतिशत, निशा पंघाल ने 94.00 प्रतिशत, खुशी ने 93.80 प्रतिशत, जयवर्धन गौड़ ने 93.60 प्रतिशत, लक्षित ने 93.60 प्रतिशत, अभिनव डारा 93.20 प्रतिशत, पुलक अग्रवाल ने 92.60 प्रतिशत, समीर रावत ने 92.40 प्रतिशत, रिद्धिमा रूलानिया ने 92.40 प्रतिशत, सुमित चाहर ने 92.20 प्रतिशत, हिमाशुं कृष्णिया ने 92.20 प्रतिशत, सौरभ ने 92.00 प्रतिशत, सोनू ने 91.80 प्रतिशत, हिमांशु ने 91.60 प्रतिशत, प्रियांशी गुप्ता ने 91.40 प्रतिशत, उस्मान अली ने 91.20 प्रतिशत, कार्तिकेय कुलहरि ने 91.00 प्रतिशत, सान्या अग्रवाल ने 90.60 प्रतिशत, प्रतीक ने 90.40 प्रतिशत, रीगल ने 90.40 प्रतिशत, कृष्ण कुमार ने 90.40 प्रतिशत, अभिषेक सांगर ने 90.20 प्रतिशत, सुमित कुमार ने 90.00 प्रतिशत, दिया कुमारी ने 90.00 प्रतिशत, कृष बेनिवाल ने 90.00 प्रतिशत, दिव्या कुलहरि नेे 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। गुणात्मक परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए डॉ शर्मा ने बताया कि 219 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 84 प्रतिशत रहा है। अनेक विद्यार्थियों ने सेण्टम स्कॉर प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि भरत सुश्रुत दाधीच, कुशल चौधरी, श्रीलेखा शर्मा और लक्षित थाकन ने इस वर्ष राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (एस टी एस ई) में भी सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए चैयरमेन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम् के कुशल प्रबंधन और अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लक्ष्यपरक मेहनत से ही अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में झु्रंझुनूं एकेडमी ने एक बार फिर यह सफलता प्राप्त की है। डॉ मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं टीम लीडर्स द्वारा पूरे वर्ष भर पूर्ण समर्पण भाव से किए गए अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है।इस अवसर पर जीवेम प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, रानू मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, विज्डम सिटी हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह, ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा, एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, सीनियर एडमिन कॉ-ऑर्डिनेटर आशा राव, लॉजिस्टिक हैड राजेन्द्र सिंह पूनियां, प्रशासक कमलेश कुलहरी, कमल शर्मा, बबीता शर्मा, उमा शर्मा, सूरज शर्मा, मोहन शर्मा, अनिता सोनी, अर्चना जांगिड़, सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button