झुंझुनूताजा खबर

कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के लिए कार्यशाला आयोजित

कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुंनू कार्यालय में

झुंझुनू, आज कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुंनू कार्यालय में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के लिए कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें इस नीति के पूॅजी अनुदान, ब्याज अनुदान, ऋण अनुदान, विद्युत कर अनुदान, सोलर प्लांट अनुदान के बारे में विस्तृत अवगत कराया गया। नीति के अन्तर्गत कृषि आधारित प्रस्कंरण उधोग लगाने पर राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कृषकों एवं उनके संगठन को पूॅजी अनुदान 100 लाख रू. तक का दिये जाने का प्रावधान है। इसके अलावा अन्य पात्र इकाईयों को पूॅजी अनुदान 50 लाख रू. तक का दिये जाने का प्रावधान है। ब्याज तथा विद्युत कर अनुदान अधिकतम 100 लाख रू तक दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना के अन्दर कृषि प्रसंस्करण उधोग तथा वेयर हाउस कोल्ड स्टोरेज आदि पात्र गतिविधियां है। झुंझुंनू मण्डी सचिव महेन्द्र कुमार एवं सूरजगढ मण्डी सचिव प्यारेलाल महला एवं सीए लोकेश अग्रवाल सलाहकार ने योजना की गाईडलाईन के बारे में उपस्थित व्यापारियों व उधमियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र नानूराम गहलोनिया, रामकरण सैनी उपनिदेषक कृषि विभाग, शिवपाल जाखड कृषि अधिकारी, मण्डी से ताराचन्द भोडकी वाला, रोहिताश बसंल, राकेश गडानियां, रामेश्वर कालियासर, विपिन , अनुप टिबडा, सूर्यकान्त टिबडा, गोपाल भिमसरिया, पवन, कालू बंका, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मण्डी सचिव महेन्द्र कुमार, सीए लोकेश अग्रवाल ने उपस्थित लोगों की योजनाओं के सम्बन्ध में समस्याओं का भी समाधान किया ।

Related Articles

Back to top button