चुरूताजा खबर

निजी व सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध बैड व भर्ती रोगियों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग

कोविड महामरी संक्रमण के दौरान

चूरू, राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड महामरी संक्रमण के दौरान जिले में कोविड-19 उपचार के लिए चिन्हित समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकृत करवाकर संस्थानों में उपलब्ध बैड व भर्ती कोविड रोगियों की प्रतिदिन एंट्री हैल्थ पोर्टल पर करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने रोगियों एवं उपलब्ध संसाधनों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग के लिए एडीएम लोकेश गौतम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है, जिसमें सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं एएसपी योगेंद्र फौजदार सदस्य रहेंगे। कमेटी को जारी निर्देशों में कहा गया है कि कमेटी रिक्त बैड्स की रीयल टाइम सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध बैड्स एवं उनकी ऑक्यूपेंसी की चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा करेगी तथा रिक्त कोविड बैड्स की रीयल टाइम सूचना अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए इसकी सूचना सीएम हैल्पलाइन 181 तथा जिला स्तरीय वार रूम व पोर्टल पर सवेरे 10 बजे व शाम 5 बजे अंकित करवाना सुनिश्चित की जाएगी। इस कमेटी द्वारा जिले में राजकीय एवं निजी अस्पतालों से समन्वय कर बैड की संख्या में बढोतरी के लिए आवश्यक कार्यवाही जाएगी तथा अन्य भवनों को भी कोविड केयर सेंटर के तौर पर संचालित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दल द्वारा बैड एवं एंबुलैंस उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का भी 24 घंटे में निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button