चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर संभाला कामकाज

झुंझुनूं, डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया। गुरूवार देर रात को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने डॉ छोटेलाल गुर्जर के नाम के आदेश जारी किए थे। डॉ छोटेलाल गुर्जर पूर्व में जुलाई 2019 से अगस्त 2022तक झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर कार्यरत रहे हैं। डॉ गुर्जर ने बताया कि उसकी प्राथमिकता में आयुष्मान आरोग्य योजना की सफल क्रियान्विति करवाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सर्विस की डिलीवरी सुनिश्चित करना। स्टॉफ की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवाना रहेगी। सरकार ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे बेहतरी के साथ निभाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करते समय पीएमओ डा संदीप पचार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बराला, राजेंद्र जांगिड़, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह सहित सीएमएचओ ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ लालचंद ढाका, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी समेत चिकित्सको, मेडिकल स्टॉफ एवम कई गणमान्य लोगों ने डॉ छोटेलाल गुर्जर को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button