चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर कार्यशाला आयोजित

फैकल्टी ऑफ साइंस व प्राणी शास्त्र विभाग के जूलॉजिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित लोहिया महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सोमवार को छात्र-छात्राओं के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के फैकल्टी ऑफ साइंस व प्राणी शास्त्र विभाग के जूलॉजिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (NIPAM) नई दिल्ली के पेटेंट अधिकारी डॉ मनोज बालन ने शिरकत की व पीपीटी के माध्यम से पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, जी आई जैसे बौद्धिक अधिकारों के बारे में जानकारी देने के अलावा इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ते हुए रोजगार के अवसरों पर भी विस्तृत व्याख्यान दिया । कार्यक्रम की शुरुआत में विज्ञान संकाय के डीन डॉ शेर मोहम्मद ने विज्ञान दिवस की प्रस्तावना के बारे में बताया। तत्पश्चात प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने पधारे मुख्य अतिथि वक्ता का महाविद्यालय की ओर से स्वागत किया व विद्यार्थियों को इस उभरते हुए क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। प्राणी शास्त्र परिषद के अध्यक्ष डॉ सी एल वर्मा ने वर्तमान समय में आईपीआर की आवश्यकता को रेखांकित किया। कार्यशाला के समन्वयक शांतनु डाबी ने मंच संचालन किया। सह समन्वयक के रूप में प्रो मुकेश मीणा, प्रो सुमित कुमार डाबी व प्रो आशीष शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button