मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में अल्प मानदेय पर पिछले 9 सालों से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को विधायक व सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को गिरावड़ी स्थित फार्म हाउस पर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी फ्लैगशिप योजना है। जो हर वर्ष पूरे भारत मे प्रथम रहती है जिसमें पूरे राजस्थान में लगभग 4000 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर अल्प मानदेय पर कार्यरत हैं। ज्ञापन देने आए कंप्यूटर ऑपरेटरों ने राज्यमंत्री को कांग्रेस सरकार के 2018 के चुनावी घोषणा में संविदाकर्मियों को नियमित करने के वादे का हवाला देते हुए क्लीनिकल अभिलेख सहायक पर समायोजित करने की मांग रखी एवं जब तक नियमित नहीं किया जाता तब तक मानदेय बढ़ाने की बात रखी। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह, विष्णु शर्मा, सत्यनारायण, रीता शर्मा, योगेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, मनीष, हवा सिंह, राहुल, अनिल, गुड्डू, विकास, हरलाल, महेन्द्र सैनी, किशन, मुकेश सहित दो दर्जन से अधिक योजनाओं में कार्यरत कर्मचारी मौजूद थे।