चुरूताजा खबर

गौरवान्वित क्षण: वेद जी एक बार पुनः बेल्जियम राष्ट्र के प्रधानमंत्री के साथ

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जहां प्रदेशवासी अपनी पसंद का विधायक चुनने की आपा-धापी में लगें हैं, उस समय रत्नधरा के रत्न वेद प्रकाश लाटा बेल्जियम राष्ट्र के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहें हैं। बेल्जियम यूरोप के अति महत्वपूर्ण देशों में से एक है। यूरोप की इकोनॉमी 18 ट्रिलियन डॉलर है (भारत की तकरीबन 4 ट्रिलियन डॉलर) व बेल्जियम यूरोपियन संघ का मुख्यालय है। बेल्जियम 01जनवरी 2024 से यूरोपियन संघ का अध्यक्ष होगा। पूरे यूरोप के वैश्विक नीतिगत और इकोनोमिक फैसलों का नीति निर्धारक होगा। ऐसे राष्ट्र के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात और आपसी चर्चा अत्यंत गौरव की बात है। वेद जी पहले भी बेल्जियम के प्रधानमंत्री के साथ दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दो बार मिल चुके हैं। गत दिवस अलेक्जेंडर जेमिनी कॉरपोरेशन के ऑफिस में विशिष्ट अतिथि थे, वहीं उनके साथ द्विपक्षीय संवाद हुआ। अलेक्जेंडर ने जेमिनी कॉरपोरेशन के ऑफिस में अपनी इस उपस्थिति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है। जेमिनी के सामाजिक कार्यों और व्यावसायिक उद्देश्यों और उन्नति की भूरी भूरी प्रशंसा की है। लाटा की इस उपलब्धि पर शहर वासियों ने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button